दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट, अगले दो दिनों में हो सकते हैं हालात और खराब

Tuesday, Dec 04, 2018 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है और शहर के छह इलाकों में प्रदूषण की गंभीर स्थिति दर्ज की गई है। साथ ही अधिकारियों का मानना है कि अगले दो दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने वायु गुणवत्ता इंडेक्स (एक्यूआई) 352 दर्ज किया है जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।  0 और 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच को ‘संतोषप्रद’, 101 और 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।



सीपीसीबी के मुताबिक छह इलाके अशोक विहार, आनंद विहार, बुराड़ी, मुंडका, नेहरू नगर और वजीरपुर की वायु गुणवत्ता गंभीर दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 25 इलाकों में ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की गई जबिक चार इलाके में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही।  इसमें बताया गया है कि पीएम 2.5 (2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास वाले कणों की हवा में मात्रा) स्तर 208 पर दर्ज किया गया था और पीएम 10 का स्तर 397 पर दर्ज किया गया। सीपीसीबी डाटा के मुताबिक, गाजियाबाद में गंभीर प्रदूषण का स्तर 404 दर्ज किया गया जबकि फरीदाबाद एवं नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज किया गया।      



इसमें बताया गया है कि गुडग़ांव में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज किया गया। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान (सफर) ने कहा कि हवा की गुणवत्ता सूचकांक अपेक्षा के अनुसार तेजी से गिर कर ‘‘बहुत खराब’’ तक पहुंचा गया। सफर ने कहा, ‘‘आज रात (मंगलवार की रात) से अगले दो दिनों तक एक्यूआई बढऩे का अनुमान है। यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहेगा। यह मुख्य रूप से प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों के साथ हवा की गति में कमी के कारण है। इसमें लंबी दूरी तक जाने वाले धूल या पराली का धुंआ नगण्य मात्रा में है।’’
    

Anil dev

Advertising