पराली ने बिगाड़े हालात, दिल्ली की हवा हुई खराब...AQI लेवल 226 तक पहुंचा

Sunday, Oct 04, 2020 - 08:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में मौसम में बदलाव के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा पर भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण (Pollution control) के आंकड़े देखें तो राजधानी में प्रदूषण का लेवल बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल पंजाब और हरियाणा में पराली जलावी शुरू हो गई है जिसके चलते दिल्ली की हवा भी बिगड़नी शुरू हो गई है। दिल्ली में  प्रदूषण नियंत्रण के आंकड़ों के मुताबिक वजीरपुर में 207, जहांगीरपुरी में 226 और डीटीयू एरिया में 221 रहा। जोकि खराब स्थिति में आता है। CPCB के एयर बुलेटिन में AQI 189 रहा।

NCR की बात करें तो बागपत में 233, भिवाड़ी में 264, बुलंदशहर में 230, धारूहेड़ा में 212, फरीदाबाद में 203, गाजियाबाद में 212, मानेसर में 203, मेरठ में 215, मुरादाबाद में 225 दर्ज हुआ। बताया जा रहा है कि इस बार पराली जलाने के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।  पिछले साल की तुलना में इस दौरान पांच गुना अधिक पराली जली है।

तापमान कम होने और हवा में ठहराव की वजह से प्रदूषक कण जमीन के निकट ही तैरते रहते हैं, जिससे वायु की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। बता दें कि लॉकडाउन के समय में देशभर की हवा में जबरदस्त सुधार देखने को मिला था। लॉकडाउन में अब तक सबसे साफ हवा देखने को मिली थी।

Seema Sharma

Advertising