फिर खराब हुई दिल्ली की हवा, अगले तीन दिनों तक प्रदूषण से मिलेगी राहत

Sunday, Nov 10, 2019 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में हल्का सुधार हुआ है लेकिन वायु गुणवत्ता अभी भी खराब स्तर पर है। रविवार को दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 230 दर्ज किया गया जबकि पीएम 10 का स्तर 218 दर्ज किया। ये दोनों स्तर ही खराब श्रेणी में माना जाता है लेकिन यह स्तर पहले की तुलना पर काफी अच्छा है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार को तेज गति से हवा चलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि सोमवार से हवा की रफ्तार में कमी आएगी। हवा 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ही चलेगी। इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर फिर से बहुत खराब श्रेणी में लौट सकता है। दिल्ली में अगले तीन दिनों तक खतरनाक स्तर तक प्रदूषण के पहुंचने की संभावना नहीं है।

प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी से बहुत खराब श्रेणी के बीच ही रहने की उम्मीद है। दूसरी तरफ पंजाब, हरियाणा में इन दिनों पराली का धुंआ कम है और हवाओं की रफ्तार तेज है इससे भी प्रदूषण में राहत मिल रही है।

Seema Sharma

Advertising