दिल्ली: AAP विधायकों की LG के खिलाफ नारेबाजी, टीचरों की ट्रेनिंग से लेकर कई मुद्दों में अड़चन डालने का लगाया आरोप

Monday, Jan 16, 2023 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार के कामकाज में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के कथित हस्तक्षेप के खिलाफ सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के विरोध के बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा और बमुश्किल 10 मिनट की सदन चल सका।

 

दिल्ली सरकार के कामकाज में सक्सेना के कथित हस्तक्षेप को लेकर आप और भाजपा सदस्यों के बीच वाकयुद्ध के बाद सदन को पहले 10 मिनट के लिए स्थगित किया गया। इससे पहले आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने “बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों के प्रशिक्षण में अवैध और अवांछित बाधाओं और हस्तक्षेपों” के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की थी।

 

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद आप विधायकों ने दिल्ली सरकार के शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए फिनलैंड भेजने पर उपराज्यपाल की आपत्ति को लेकर फिर से नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद अध्यक्ष ने फिर से सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। बाद में सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिये स्थगित कर दिया गया।

Seema Sharma

Advertising