दिल्लीः 7 दिन में प्रभावित होंगी 840 फ्लाइट्स, जानिए वजह

Tuesday, Jan 01, 2019 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्लीः नए साल पर अगर आप हवाई सफर का मन बना रहे तो इस प्लान को 26 जनवरी तक के लिए टाल दें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते दिल्ली आने और दिल्ली से जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित होने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट या तो कैंसल हो सकती हैं या फिर इसकी टिकट की कीमत बढ़ने के भी आसार हैं। करीब 7 दिन तक यह समस्या रह सकती है और इस दौरान 840 फ्लाइट्स पर पड़ने वाला है।

जानिए कब-कब पड़ेगा असर
18 जनवरी, उसके बाद 20 से 24 जनवरी और फिर 26 जनवरी को। मिली जानकारी के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट से इस वक्त में 90 घरेलू और 30 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स (प्रतिदिन) का शेड्यूल है। यानी सात दिन में कुल 840 फ्लाइट। हालांकि आईजीआईए कोशिश कर रहा है कि इन फ्लाइट्स के समय में कुछ परिवर्तन किया जा सके ताकि यात्रायों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि इससे पहले 2018 में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते सात दिन के लिए एयर ट्रैफिक बंद किया गया था।

Seema Sharma

Advertising