दिल्लीः पिछले 24 घंटों में आए 66 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर हुई 0.09 प्रतिशत

Sunday, Jul 25, 2021 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में कोविड की संक्रमण दर बढ़कर 0.09 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली में कोविड संक्रमण के इतने ही मामले दर्ज किए गए थे लेकिन मौत का आंकड़ा शून्य था।

उधर, डीडीएम ने 26 जुलाई से दिल्ली में 100 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो ट्रेन और बसों को संचालित करने की हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा डीडीएमए ने 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति भी दी है। डीडीएमए ने बयान जारी कर बताया कि अंतिम संस्कार में 100 लोग शामिल हो सकेंगे।

Yaspal

Advertising