दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक ही गली में 46 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Thursday, Apr 23, 2020 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, भारत में भी यह तेजी से फैल रहा है। इस बीच दिल्ली से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इलाके के एच ब्लॉक की गली के ये लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एच ब्लॉक की तीन गलियों को 14 अप्रैल को पहले ही सील कर दिया गया था। पॉजिटिव पाए गए 46 लोगों को नरेला के क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है।

जहांगीरपुरी में यह तीसरा बड़ा कोरोना पॉजिटिव मामला पाया गया है। इससे पहले जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक से 31 मामले सामने आए थे। दूसरा जहांगीरपुरी थाना इलाके में पुलिस स्टाफ में एक ASI की पत्नी समेत कुल 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब तक सिर्फ जहांगीरपुरी के अलग-अलग इलाकों से 89 केस सामने आ चुके हैं।

46 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 21 हजार 393 मामले हैं। कोरोना संक्रमण से 4258 लोग ठीक हुए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है। अभी कोरोना के 16454 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 1409 नए केस सामने आए हैं।
 

shukdev

Advertising