दिल्लीः हिंदूराव हॉस्पिटल से भागे 25 कोरोना मरीज, दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी

Saturday, May 08, 2021 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। हिंदूराव हॉस्पिटल से बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कम से कम 23 कोरोना मरीज बिना सूचित किए अस्पताल से चले गए। बता दें कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर का कहर जारी है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।

एनडीएमसी महापौर जय प्रकाश ने शनिवार को बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव राष्ट्रीय राजधानी में नगर निकाय का सबसे बड़ा अस्पताल है। अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 250 बिस्तर आरक्षित हैं और दिल्ली सरकार की कोरोना ऐप के अनुसार कोई भी बिस्तर अभी खाली नहीं है।

प्रकाश ने कहा कि 23 मरीज किसी को सूचित किए बगैर 19 अप्रैल से छह मई के बीच अस्पताल से चले गए। कुछ मरीज भर्ती होने पर बिना सूचना दिए ही चले जाते हैं, क्योंकि उन्हें संभवत: कहीं और बेहतर सुविधाएं मिल जाती हैं। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी यह हो रहा है। महापौर ने कहा कि उन्होंने ऐसे मरीजों के बारे में दिल्ली पुलिस को सूचित किया है।
 

Yaspal

Advertising