फिर खतरे में दिल्ली, मलेरिया ने डेंगू के मामले को पीछे छोड़ा

Tuesday, Jun 27, 2017 - 05:35 PM (IST)

नई दिल्ली: मानसून के करीब आने के साथ ही दिल्ली में लोगों के स्वास्थ्य के लिए मलेरिया ने एक और चिंता पैदा कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी में मलेरिया के 113 मामले दर्ज हो चुके है जबकि डेंगू के मामले 100 सामने आए हैं। नगर निगम की आज जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 जून तक चिकनगुनिया के करीब 150 मामले दर्ज किए गए । मलेरिया से प्रभावित 113 लोगों में 62 दिल्ली के हैं जबकि संक्रमण के 51 मामले दूसरे राज्यों के आए। तीनों नगर निगमों की आेर से एेसे मामलों का रिकार्ड दर्ज करने वाले दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 24 जून तक मलेरिया के कम से कम 40 मामले और पिछले महीने 17 मामले सामने आए।  चिकनगुनिया के 149 मामले में 11 मामले इस महीने दर्ज किएगए जब प्रशासन बीमारी से मुकाबले की तैयारी में जुटा है। इस मौसम में डेंगू के 97 मामले सामने आए हैं।

मलेरिया के लक्षणः
-बदन और सिर में दर्द होना
-उल्टी आना
-जुलाब बनना
-हाथ पैरों में ऐठन होना
-प्लेटलेट्स का कम होना
-त्वचा पर लाल चकते होना
-भूख की कमी
-जी मचलाना आदि।

ऐसे करें बचावः
-घरों के आसपास गंदगी न होने दे यदि पानी जमा है तो उसे साफ करें नहीं तो कीटनाशक दवाईयों का प्रयोग करें।
-गंदे नालों को ढक कर रखें व समय-समय पर उनकी सफाई करवाते रहें। घर में कहीं भी व्यर्थ पानी जमा न होने दें।
-मच्छरों का प्रसार संख्याक घटाने के लिए दवाओं के छिड़काव के साथ-साथ मच्छरों के काटने से भी बचाव रखें।
-घर में जहां सबसे अधिक मच्छर पनपने की आशंका हो वहां कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करें।
-मलेरिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Advertising