दिल्ली में 28 फरवरी तक तोडफ़ोड़ न करें: केजरीवाल

Friday, Dec 15, 2017 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए राजधानी में भूमि का मालिकाना रखने वाली एजेंसियों से 28 फरवरी तक किसी प्रकार की तोडफ़ोड़ नहीं करने को  कहा है। स्लम नीति पर आज एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए केजरीवाल ने राजधानी में जमीन का मालिकाना रखने वाली सभी एजेंसियों से कोई भी झुग्गी नहीं तोडऩे के लिए कहा है। बैठक में दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येन्द्र जैन, दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली आश्रय बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और तीनों निगमों तथा दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधिकारी मौजूद थे।  

बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा, कृपया 28 फरवरी 2018 तक झुग्गियों को नहीं तोड़ें. इस दौरान बहुत ठंडक रहती है और मानवता को ध्यान में रखते हुए ऐसा नहीं करें। उन्होंने कहा कि तोडफ़ोड़ के लिए जो मानदंड तय किए गए हैं, उनका पालन पूरी भावना के साथ किया जाए। भविष्य में झुग्गियों का पूरी तरह पुनर्वास किए बिना किसी प्रकार की तोड़-फोड़ नहीं की जाए। आश्रय बोर्ड स्लम नीति के तहत इसके मानदंड तय करेगी और यह दिल्ली की सभी एजेंसियों पर लागू होगा। सरकार ने हाल ही में स्लम नीति को अधिसूचित किया है और आश्रय बोर्ड को झुग्गी बस्तियों के पुर्नस्थापन के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है।

Advertising