CM केजरीवाल ने सरकारी अधिकारियों से कहा अवरोधक ताकतों से लड़े

Friday, May 19, 2017 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली सरकार के अधिकारियों को ‘‘आतंकवाद विरोध’’की शपथ दिलाते हुए ‘‘मानव जीवन एवं मूल्यों को खतरे में डालने वाली अवरोधक ताकतों’’ से लडऩे को कहा।  आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता है लेकिन आगे (शनिवार एवं रविवार को) लगातार दो छुट्टियों को देखते हुए कार्यक्रम आज यहां दिल्ली सचिवालय में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

केजरीवाल ने प्रतिभागियों को पद की शपथ दिलाते हुए कहा कि उन सभी को लोगों में शांति, सामाजिक सद्भाव एवं समझ बनाए रखने का और उन्हें बढ़ावा देने का प्रण लेना चाहिए और मानव जीवन एवं मूल्यों को खतरे में डालने वाली अवरोधक ताकतों से लडऩा चाहिए।  शपथ लेने वाले अधिकारियों में मुख्य सचिव एम एम कुट्टी, लोकनिर्माण विभाग सचिव अश्विनी कुमार, शहरी विकास सचिव ए अन्बरासु शामिल थे। 

Advertising