जम्मू कश्मीर से सरपंचों का डेलीगेशन उतराखंड रवाना

Tuesday, Dec 15, 2020 - 09:07 PM (IST)

जम्मू: प्रशिक्षण एवं यात्रा हेतु जम्मू कश्मीर से सरपंचों का एक शिष्टमंडल उतराखंड के दौरे पर रवाना हुआ। इस बैच में करीब 33 सरपंच शामिल हैं। यह दौरा पांच दिनों का होगा। सरपंच उतराखं डमें फलैगशिप स्कीमों के आयोजन एवं अन्य कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी लेंगे। 


ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की सचिव शीतल नंदा ने इस संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने शिष्टमंडल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें यूटी की विभिन्न पंचायतों के सरपंच शामिल हैं। नंदा ने कहा कि उतराखंड के पंचायत विभाग ने एक जागरूक कार्यशाला का आयोजन किया है और इससे जम्मू कश्मीर के जन नुमाइंदों को काफी लाभ होगा। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वो फील्ड की जानकारी ज्यादा से ज्यादा बटोरे। इसे जम्मू कमीर की पंचायतों को आगे चलकर काफी लाभ होगा।
 

Monika Jamwal

Advertising