जेतली की कठिन शर्तों से केजरी को माफी में देरी

Sunday, Mar 25, 2018 - 08:23 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी निरंतर माफी को स्वीकार करने और मानहानि मामले को बंद करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली को मनाने के लिए बेहद कठिन प्रयास कर रहे हैं। यह देखा गया है कि ‘आप’ के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एन.डी. गुप्ता जोकि चार्टर्ड अकाऊंटैंट हैं, ने जेतली के साथ समस्या को सुलझाने के लिए अनेकों बैठकें की थीं परन्तु जेतली ट्रायल कोर्ट में बहस पूरी होने तक किसी समझौते के मूड में नहीं हैं तथा निर्णय की प्रतीक्षा में हैं।

दूसरी ओर जेतली भी कुछ शर्तें रख रहे हैं जैसे कि केजरीवाल उनसे उसी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर माफी मांगें जहां पर उनके एवं उनकी पुत्री के विरुद्ध आरोप लगाए गए थे। जेतली न केवल लिखित माफी चाहते हैं अपितु टी.वी. चैनलों तथा जनसभाओं में भी सार्वजनिक माफी की अपेक्षा करते हैं। जेतली नितिन गडकरी अथवा पंजाब अकाली दल नेता मजीठिया नहीं हैं जो केजरीवाल की मौखिक माफी स्वीकार कर लें। जेतली-केजरी ‘कांड’ पर अंतिम शब्द अभी लिखे जाने हैं।

Punjab Kesari

Advertising