डिग्री विवादः जेटली का राहुल से सवाल- बिना एमए किए एमफिल कैसे किया

Saturday, Apr 13, 2019 - 07:46 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक डिग्री को लेकर उठे विवाद के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की डिग्री पर सवालिया निशान लगाया है। जेटली ने आज अपने ब्लॉग में लिखा है कि राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता की ‘सार्वजनिक रुप से जांच’ की जाय तो कई सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे।

जेटली ने आगे लिखा है कि भाजपा के उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल तो उठाया जायेगा लेकिन इस बात को पूरी तरह भूला दिया जायेगा कि राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता क्या है क्योंकि उसकी सार्वजनिक जांच किये जाने पर उठे सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे क्योकि उन्होंने बिना एमए किये ही एमफिल किया है।

गौरतलब है कि ईरानी ने गत दिनों अमेठी में अपना नामांकन भरते समय हलफनामें में अपनी शैक्षणिक योग्यता बारहवी पास बताया है जबकि वह पहले चुनाव में अपने हलफनामें में बीए पास दिया था। इस बात को लेकर कांग्रेस श्रीमती ईरानी पर लगातार हमले कर रही है। 

Yaspal

Advertising