रक्षा मंत्री ने भारत-चीन सीमा के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया

Monday, Feb 05, 2018 - 11:47 AM (IST)

श्रीनगर : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन सीमा के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया और वहां तैनात जवानों के साथ संवाद किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा मंत्री शनिवार को थॉइस आईं और अग्रिम इलाके में संचालन तैयारियों के बारे में अवगत हुईं। इसके बाद उन्होंने पूर्वी लद्दाख में चीन-भारत सीमा के पास दौलत बेग ओल्डी (डी.बी.ओ.) सेक्टर और चूसूल में शीर्ष चौकी का दौरा किया और जवानों के साथ संवाद किया।


रक्षा मंत्री का डीबीओ सेक्टर और पूर्वी लद्दाख में शीर्ष चौकियों में से एक का यह पहला दौरा था। प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने सेना के विमानन एएलएच हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी। लेफ्टिनेंट जनरल डी अंबू सैन्य कमांडर उत्तरी कमान और लद्दाख कोर के कोर कमांडर भी उनके दौरे के दौरान साथ थे।
 

Advertising