‘सम्पर्क फॉर समर्थन’: हैदराबाद में पूर्व क्रिकेटर से मिली रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

Sunday, Jun 10, 2018 - 04:26 AM (IST)

नेशनल डेस्कः “संपर्क फॉर समर्थन” अभियान के तहत शनिवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हैदराबाद में पूर्व क्रिकेटर और पद्म श्री वीवीएस लक्ष्मण से मुलाकात की। उन्होंने यहां लक्ष्मण को मोदी सरकार के चार सालों में किए गए कार्यों के बारे में बताया और एक बुक भेंट की।


रक्षा मंत्री ने इसके अलावा पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलैला गोपीचंद और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से भी मुलाकात कर मोदी सरकार के कार्यों की एक बुक भेंट की।

 

 

सीतारमण ने आंध्र प्रदेश के पूर्व डीजीपी से मुलाकात की और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने TV5 के चेयरमैन बीआर नायडू से भी मुलाकात कर मोदी सरकार के 48 महीनों में किए गए कार्यों की सूची वाली बुक भेंट की।

 

 

 


बता दें कि बीजेपी इन दिनों मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच जाकर सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में अवगत करा रहे हैं और सरकार के 48 महीनों के कार्यों की एक बुक भेंट कर रहे हैं।

 

 

Yaspal

Advertising