रक्षा मंत्री ने एलओसी पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

Friday, Sep 29, 2017 - 06:39 PM (IST)

श्रीनगर : केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) से सटी सेना की फारवर्ड पोस्टों का दौरा करके सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक रक्षामंत्री ने एल.ओ.सी. से सटी सेना की फारवर्ड पोस्ट का दौरा करते हुए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। इस दौरान रक्षामंत्री ने सैन्य अधिकारियों से नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा संबंधित विषयों पर बातचीत की। इसके अलावा रक्षामंत्री ने एलओसी पर तैनात सेना के जवानों से मुलाकात भी की। पद ग्रहण करने के बाद एलओसी के पहले दौरे पर पहुंची रक्षामंत्री ने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें दुश्मन को नापाक हरकतों पर करारा जवाब देने के निर्देश दिए। इसके अलावा रक्षामंत्री ने जवानों से उनके अनुभवों के बारे में भी बातचीत की।


इससे पूर्व शुक्रवार को श्रीनगर पहुंची रक्षामंत्री का सेना के शीर्ष अधिकारियों ने स्वागत किया। रक्षामंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत भी अपने कश्मीर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू, चिनार कोर के जीओसी जेएस संधू समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्षामंत्री और सेना प्रमुख का स्वागत किया।

 

Advertising