सदन में हंगामे को लेकर विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, कहा- 24 साल में मैंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा

Monday, Jul 19, 2021 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मानसून सत्र आज शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष के सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। सदन में हुए हंगामे पर ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष ने नए मंत्रियों के परिचय को रोककर 24 साल पुरानी परंपरा तोड़ दी है। 

Monsoon Session LIVE: पीएम मोदी की अपील का नहीं कोई असर, हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने अपने 24 सालों की संसदीय जिम्मेदारी में पहली बार देखा है कि प्रधानमंत्री की ओर से नए मंत्रियों का परिचय कराने के दौरान विपक्ष की तरफ से इस तरह का हंगामा हो रहा हो।  उन्होंने कहा कि अभी तक यही परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री जब नए सदस्यों का परिचय कराने के लिए खड़े होते हैं तो पूरा सदन चुप होकर उनकी बात को सुनता है।

Pegasus हैकिंग मामले में कूदे राहुल गांधी, कहा-  हमें पता है ‘वो’ क्या पढ़ रहे हैं

वहीं लोकसभा में नए मंत्रियों  का परिचय देने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता

vasudha

Advertising