स्ट्राइक जैसे शब्द का इस्तेमाल करना पहले ही बंद कर दिया है: पार्रिकर

Monday, Oct 24, 2016 - 08:01 AM (IST)

पणजी: नियंत्रण रेखा के उस पार सेना द्वारा किए गए हमलों पर अपने बयान के लिए विभिन्न हलकों से आलोचना का सामना करने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि उन्होंने ‘स्ट्राइक’ शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। पार्रिकर ने सत्तारी तहसील में हैलीकॉप्टर इंजन के रख-रखाव इकाई के उद्घाटन दौरान कहा, ‘‘मैं सभा को स्थानीय भाषा में संबोधित करना पसंद करूंगा। मुझे बमुश्किल स्थानीय भाषा में संबोधित करने का अवसर मिलता है लेकिन मैं आपसे वायदा करता हूं कि मैं किसी विवादास्पद मुद्दे की चर्चा नहीं करूंगा। मैंने पहले ही स्ट्राइक शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है।’’ मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के कार्यक्रम में भाषण देने के बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘आपने श्रम मुद्दों का उल्लेख करते हुए अपने भाषण में स्ट्राइक शब्द का इस्तेमाल किया।’’

सफरान से गोवा में निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए बातचीत
पार्रिकर ने बताया कि फ्रांस स्थित सफरान समूह को गोवा में निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए कहा गया है। पार्रिकर ने कहा कि हैलीकॉप्टर मुरम्मत एवं संरक्षण केंद्र को हैलीकॉप्टर इंजन निर्माण सुविधा के तौर पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सफरान समूह का ही हिस्सा है फ्लाकमा जो राफेल का 20 से 25 प्रतिशत आपूर्तिकर्त्ता है।’

Advertising