JNU पहुंचीं दीपिका पादुकोण ने यूं की आइशी घोष से मुलाकात, VIDEO आया सामने

Wednesday, Jan 08, 2020 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को जेएनयू पहुंची लेकिन उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित नहीं किया। दीपिका शाम 7 बज कर 40 मिनट पर विश्वविद्यालय परिसर पहुंची और उन्होंने एक जनसभा में हिस्सा लिया। जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जिस वक्त आजादी के नारे लगा रहे थे दीपिका खड़ी हो गईं और जब तक जेएनयूएसयू नेता आइशी घोष ने बोलना शुरू किया दाीपिका जा चुकी थीं।

 

वहीं दीपिका की आइशी घोष से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीपिका ने घोष और अन्य छात्रों से कुछ देर तक बात की। हालांकि दाीपिका ने वहां जुटी जनसभा को संबोधित नहीं किया। जेएनयूटीए सचिव सुरजीत मजूमदार ने कहा कि दीपिका छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने यहां आईं थीं। राष्ट्रीय राजधानी में अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक' का प्रमोशन करने आईं 34 वर्षीय अभिनेत्री ने सोमवार को कहा था कि यह जरूरी है कि लोग बदलाव लाने के लिए अपने विचार व्यक्त करें।

Seema Sharma

Advertising