रश्मिका मंदाना डीपफेक केस: दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को आंध्र प्रदेश से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला मुख्य आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।   दिल्ली पुलिस ने वीडियो बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि  6 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें रश्मिका मंदाना लिफ्ट में नजर आ रही हैं। रश्मिका ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। 

रश्मिका ने भी इस पर कहा था कि मेरी डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो एआई सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News