Google ने Gemini ऐप में पेश किया धमाकेदार फीचर, मिलेगा तेज और मल्टी-लेयर सोचने का अनुभव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गूगल ने अपने Gemini AI ऐप में एक नया और बेहद शक्तिशाली फीचर 'Deep Think' लॉन्च किया है। फिलहाल यह फीचर सिर्फ अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। 'Deep Think' उस AI मॉडल पर आधारित है जिसने अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड (IMO) में कांस्य-स्तर का प्रदर्शन किया था जहां दुनिया के सबसे जटिल गणितीय सवाल हल किए जाते हैं।

अब AI करेगा कई लेयरों में काम

गूगल का कहना है कि पहले जहां इस AI को जटिल सवालों को सुलझाने में घंटों लगते थे वहीं अब इसे Gemini ऐप के लिए ऑप्टिमाइज़ कर दिया गया है। 'Deep Think' अब मल्टी-स्टेप लॉजिक और गहरी सोच की क्षमता के साथ तेज़ी से जवाब दे सकता है। यह प्रोग्रामर्स, रिसर्चर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।

PunjabKesari

इस फीचर में 'पैरेलल थिंकिंग' नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसमें AI एक ही समय में कई संभावनाओं पर विचार करता है। इससे यह कोडिंग, साइंटिफिक एनालिसिस और जटिल समस्याओं को सुलझाने में ज़्यादा लचीलापन और गहराई दिखाता है।

यह भी पढ़ें: Beer In Space: अब स्पेस में भी बनेगी बीयर, जानें क्या है एस्ट्रोनॉट्स का पूरा प्लान

कैसे इस्तेमाल करें 'Deep Think'?

इस नए फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है:

➤ सबसे पहले अपने मोबाइल पर Gemini ऐप खोलें।

➤ फिर 2.5 Pro मॉडल सेलेक्ट करें।

➤ इसके बाद सेटिंग्स में जाकर 'Deep Think' को ऑन करें।

PunjabKesari

गूगल ने बताया है कि अभी शुरुआत में रोज़ाना के इस्तेमाल की एक सीमा होगी। जल्द ही इसे डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के लिए Gemini API के ज़रिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

सुंदर पिचाई ने की पुष्टि

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस फीचर के लॉन्च की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की। उन्होंने बताया कि 'Deep Think' का यह नया वर्जन आंतरिक परीक्षणों में IMO स्तर पर गोल्ड मेडल पाने लायक प्रदर्शन कर चुका है। उन्होंने इसे जटिल विश्लेषण और वैज्ञानिक सोच के लिए बेहतरीन बताया और मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि यह AI प्रेमियों के लिए "शानदार शुक्रवार रात" का साथी है।

गूगल का कहना है कि यह नया मॉडल पुराने वर्जनों की तुलना में ज़्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद है। 'Deep Think' का लॉन्च यह दिखाता है कि गूगल अब सिर्फ AI विशेषज्ञों के लिए नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी ओलंपियाड-लेवल की सोच को सुलभ बनाना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi