एक तरफ चल रही थी कमिश्नर की बैठक और पटना पुलिस ले रही थी 'खर्राटे'

Tuesday, Dec 19, 2017 - 07:44 PM (IST)

पटनाः राज्य की पुलिस अकसर अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब मंगलवार को पटना कमिश्नर द्वारा पुलिस अधिकारियों की बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों को सोते हुए पाया गया।

जानकारी के अनुसार, गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव का समापन समारोह आगामी 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित हो रहा है। इस उपलक्ष्य पर राज्य सरकार द्वारा शुकराना समारोह मनाया जा रहा है। समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना कमिश्नर ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस दौरान कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई जिसने पटना पुलिस के अधिकारियों की पोल खोल दी।

बता दें कि यह पहली वारदात नहीं है जिसमें पुलिस प्रशासन का यह चेहरा देखने को मिला है। पिछले दशहरा और छठ को लेकर बैठक के दौरान भी पुलिस अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों की बातों को नजरअंदाज कर सोते रहे थे। 

Advertising