गृह मंत्रालय का दावा , धारा 370 अटने के बाद जम्मू कश्मीर में कम हुआ है आतंकवाद

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 05:06 PM (IST)


जम्मू: गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में दावा किया है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद कम हुआ है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में स्थिति सामान्य हुई है और सुरक्षा के संदर्भ में हालात सुधरे हैं।


केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सांसद वाईको के प्रश्न का उत्तर देते हुये कहा कि 2019 में धारा 370 हटाये जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में कमी आई है और सुरक्षा स्थिति भी सुधरी है।


सांसद वाईको ने सरकार से प्रश्न पूछा था कि जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा हटाये जाने और धारा 370 हटाने के बाद क्या आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है और क्या सुरक्षा हालात खराब हुये हैं।
केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद ने सांसद वाईको के प्रश्न के जवाब में सदन को बताया कि 2018से लेकर 2021 तक हालात काफी सुधरे हैं। 2018 में जम्मू कश्मीर में 417 आतंकवादी घटनाएं हुईं जबकि उसके बाद नवंबर 2021 तक सिर्फ 203 घटनाएं देखी गईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News