MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तारीखों का ऐलान टला, इलेक्शन कमिश्नर ने बताई ये वजह

Wednesday, Mar 09, 2022 - 08:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में तीन नगर निगमों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले कुछ दिनों में किए जाने की संभावना है। निर्वाचन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) एस के श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे शाम 4.30 बजे केंद्र सरकार से कुछ संदेश मिला है, इसलिए मैं अभी तारीखों की घोषणा करने में समर्थ नहीं हूं।''

इससे पहले, एसईसी शाम पांच बजे संवाददाता सम्मेलन के दौरान तारीखों की घोषणा करने वाले थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम तारीखों की घोषणा करने वाले थे, लेकिन अब उन्हें घोषित करने में 5-7 दिन और लगेंगे।'' श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार शायद ‘एमसीडी का पुनर्गठन' करना चाहती है। हो सकता है कि वे तीनों निगमों को फिर से मिला दें, इसलिए हमें इस पर विचार करना होगा और फिर एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा करनी होगी। हम उनकी सलाह पर गौर करेंगे।''

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अगर तीनों निगम एक हो जाते हैं तो हमें उसी के अनुसार फैसला करना होगा। हम इस मुद्दे पर कानूनी राय ले रहे हैं।'' उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों में प्रत्येक में 104 वार्ड हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं।

 

rajesh kumar

Advertising