जम्मू-कश्मीर के लिए थियेटर कमान बनाने पर विस्तृत चर्चा के बाद होगा फैसला : सेना प्रमुख

Friday, Feb 21, 2020 - 12:07 AM (IST)

नई दिल्लीः सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए एक विशेष थिएटर कमान अभी विचार-विमर्श के स्तर पर है और कुछ भी तय करने से पहले इस पर विस्तृत चर्चा होगी।

जनरल नरवणे की यह टिप्पणी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के उस बयान के बाद आई है कि जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग थिएटर कमान बनाने की योजना है जिसमें आईबी (अंतरराष्ट्रीय सीमा) वाला भाग शामिल होगा। जम्मू कश्मीर के लिए विशेष रूप से थियेटर कमान के प्रस्तावित गठन के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा कि कुछ भी तय करने से पहले विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।

जनरल नरवणे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह (जम्मू-कश्मीर के लिए थिएटर कमान बनाना) अभी वैचारिक चरण में है। इसकी व्यापक रूप-रेखा को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। कुछ भी तय करने से पहले विस्तृत चर्चा होगी। हमें एक रोडमैप बनाना होगा।'' थियेटर कमान सामरिक रूप से बेहद महत्त्वपूर्ण सैन्य क्षेत्र होता है, जहां तीनों सेनाओं का एक संयुक्त कमान होता है। यह कमान तीनों सेनाओं के बीच समन्वय को लेकर अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

 

Pardeep

Advertising