CM नीतीश का फैसला, हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त दुकानों के लिए मुआवजा देगी सरकार

Friday, Apr 06, 2018 - 05:55 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा में क्षतिग्रस्त हुई दुकानों और भवनों के मालिकों को मुआवजा देने का फैसला लिया है। नीतीश कुमार के इस फैसले से दुकानदारों को बहुत राहत मिली है। 

जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार के आदेश के बाद औरंगाबाद, नवादा और समस्तीपुर जिले के लिए करीब 36 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। राज्य सरकार ने औरंगाबाद में करीब 40 दुकानों को आग के हवाले किए जाने पर 25 लाख रुपए की राशि आवंटित की है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने नवादा जिले को साढ़े आठ लाख रुपए और समस्तीपुर में एक मस्जिद और मदरसे की मरम्मत के लिए दो लाख रुपए देने का आदेश दिया।

बता दें कि रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान बिहार के कई जिलों में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा के चलते कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इन घटनाओं के बाद विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा जा रहा था। 
 

Punjab Kesari

Advertising