कोरोना का कहर: देश में Covid-19 से मरने वालों की संख्या 10 हजार के करीब, 3.43 लाख संक्रमित

Tuesday, Jun 16, 2020 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से 380 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,000 के करीब हो गई है। इसी अवधि में संक्रमण के 10,667 नए मामले सामने आए जबकि 10,215 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,091 हो गई। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 9900 हो गई।

देश में इस समय कोरोना के 1,53,178 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1,80,013 है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2786 मामले दर्ज किए गए हैं और 178 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,744 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4128 हो गई है। इस दौरान राज्य में 5071 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 56,049 हो गई है।


 

Seema Sharma

Advertising