सड़क हादसे में युवा नेता की मौत, चार दिन पहले ही था मनाया जन्मदिन

Tuesday, Oct 17, 2017 - 09:45 PM (IST)

बेमेतरा(छत्तीसगढ़): मंगलवार को नेशनल हाईवे पर उपजेल के नजदीक एक कार अनियंत्रित हो गई, जिसमें एक भाजपा युवा नेता की मौत हो गई। यह हादसा बेमेतरा सिटी कोतवाली से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार को बेमेतरा के वार्ड 3 निवासी सौरभ शर्मा खुद चला रहे थे। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सौरभ शर्मा भाजपा से जुड़े हुए थे। क्षेत्र में उनकी पहचान भाजपा के युवा चेहरे के रूप में बन गई थी। 34 वर्षीय सौरभ ने चार दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। बताया जा रहा कि सड़क हादसे के शिकार हुए सौरभ दिवाली की शॉपिंग के लिए गए थे। वे बाजार से खरीदारी करके लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्‍टमार्टम करवाया और उसे परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
 

Advertising