दुर्घटनाग्रस्त सुखोई विमान के दोनों पायलटों की मौत

Wednesday, May 31, 2017 - 09:27 PM (IST)

नई दिल्ली: पिछले सप्ताह असम के तेजपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए सुखोई लडाकू विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई है। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से चलाए जा रहे तलाशी अभियान के बाद आज इन दोनों पायलटों के दुर्घटना में मारे जाने की पुष्टि हो गई।

पैरासूट की मदद से बाहर निकलने में असफल रहे दोनों पायलट
इस विमान को स्काड्रन लीडर डी. पंकज और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस अच्युदेव उड़ा रहे थे। विमान के फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही पायलट दुर्घटना के पहले विमान से पैरासूट की मदद से बाहर निकलने में असफल रहे और उनकी मौत हो गई। इस सुखोई विमान ने 23 मई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर तेजपुर बेस से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी और यह तेजपुर से 60 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

विमान के मलबे की तलाशी के लिए चलाया गया सघन अभियान
विमान का रडार प्रणाली से अंतिम संपर्क 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ था। विमान के मलबे की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया गया और इसमें 26 मई को सफलता मिली, लेकिन दोनों पायलटों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी। वायुसेना ने आज शाम इन दोनों पायलटों के दुर्घटना में मारे जाने की पुष्टि की। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। 

Advertising