फ्रिज में छिपाई थी live-in partner की लाश, 5 महीने बाद हुआ खुलासा, कहानी जान रुह कांप जाएगी
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 07:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी में एक ऐसा दिल दहला देने वाला अपराध सामने आया है, जिसे जानकर किसी की भी रूह कांप उठे। यहां एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करके उसके शव को फ्रिज में छिपा दिया और 5 महीने बाद यह मामला तब खुला जब एक नया किराएदार घर के अन्य कमरे साफ कर रहा था।
आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या
यह मामला जुलाई 2023 का है, जब संजय पाटीदार अपनी पार्टनर प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के साथ देवास के एक मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने आया था। हालांकि संजय अपने पड़ोसियों और मकान मालिक से इसे अपनी पत्नी बताता था। जनवरी 2024 में ही दोनों ने कॉलोनी के मंदिर में भंडारे का आयोजन करवाया भी करवाया था । धीरे- धीरे संजय और पिंकी के रिश्ते में खटास आई, जब पिंकी ने संजय से शादी करने का दबाव डालना शुरू किया। इससे परेशान होकर संजय ने अपने दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर पिंकी का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को हाथ-पैर बांधकर फ्रिज में पैक कर दिया और कमरे को ताला लगाकर छोड़ दिया।
पांच महीने तक किराएदार को नहीं था शक
संजीव के मकान का किराया इंदौर से ऑनलाइन जमा किया जाता रहा। इसी दौरान मकान में एक नया किराएदार बलवीर सिंह रहने आया। बलवीर ने मकान मालिक से अनुरोध किया कि घर के बंद पड़े कमरों का ताला खोल दिया जाए, क्योंकि परिवार के लिए जगह कम पड़ रही थी। जब बलवीर ने कमरे साफ करने शुरू किए, तो बिजली का स्विच ऑफ करते वक्त उस कमरे से अजीब सी दुर्गंध आई। जैसे ही उसने कमरे में प्रवेश किया, उसे खून का निशान और फ्रिज में छिपी महिला की लाश का पता चला।
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। फ्रिज में मृत महिला की पहचान प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति (30 वर्ष) के तौर पर हुई। पुलिस के अनुसार, यह हत्या मार्च 2024 में की गई थी। संजय ने इसके बाद धीरे-धीरे यह अफवाह फैलाई कि उसकी पार्टनर अपनी मां के पास गई है, जबकि हकीकत में उसने उसे मार डाला था।
आरोपी की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी संजय पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी विनोद दवे राजस्थान की जेल में बंद है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। संजय पहले से शादीशुदा था और उसका परिवार उज्जैन में रहता है। पुलिस पूछताछ में संजय ने हत्या की साजिश और घटनाक्रम के बारे में बताया है।