ISRO के वैज्ञानिक का घर में मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका

Wednesday, Oct 02, 2019 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी) के 56 वर्षीय वैज्ञानिक सुरेश कुमार यहां अपने आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनआरएससी इसरो का एक विभाग है और कुमार इस केंद्र के फोटो विभाग में कार्यरत थे। 

 

पुलिस के अनुसार जब कुमार की मृत्यु हुई तब वह अपने अपार्टमेंट में अकेले थे। कुमार की पत्नी चेन्नई में रहती हैं और उन्होंने कई बार अपने पति को फोन किया था। कुमार का कोई उत्तर न मिलने पर उनकी पत्नी ने उनके मित्रों को इसकी सूचना दी। 

 

कुमार के मित्र उनके फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद पाया जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। भीतर जाने पर कुमार मृत मिले और उनके सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लगता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

vasudha

Advertising