अनशन के 7वें दिन व्हील चेयर पर गांधी समाधि पहुंची स्वाति मालीवाल

Thursday, Apr 19, 2018 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्ली: बच्चियों के बलात्कारियों को 6 महीने के भीतर फांसी हो, इस मांग को लेकर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अनशन का आज 7 वां दिन हैं। अपने अनशन के सातवें दिन व्हीलचेयर पर बैठकर गांधी समाधि के दर्शन के लिए पहुंची स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि मोदी जी विदेश यात्रा पर गए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि पीएम मोदी विदेश से लौटने के बाद उनसे जरुर मिलेंगे और बात करेंगे। वो पीएम के लौटने का इंतजार करेंगी। इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि मोदी जी विदेश में जाकर रेप के बारे में बोल रहे हैं और देश में चुप रहते हैं। उन्हें कड़े कानून बनाने चाहिए।

पूरे देश ने किया अनशन का समर्थन
इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि देश में जब भी नेताओं से बात करने की कोशिश करो तो वो हमें मानसिकता का ज्ञान देने लगते हैं। ऐसे में आखिर कैसे बदलेगी सवा सौ करोड़ लोगों की मानसिकता। लेकिन, मैंने जब अनशन शुरु किया तो दिल्ली ही नहीं पूरे देश से लोगों ने इसका समर्थन करना शुरु किया। ऐसे में तो यह बात साफ होती है कि लोगों की मानसिकता में कोई समस्या नहीं है। मैं दावे के साथ इस बात को कह सकती हूं कि इस देश के 90 प्रतिशित लोगों की सोच सही है, केवल 10 प्रतिशत ऐसे हैं जिन्होंने पूरे देश को बर्बाद कर रखा है और इस 10 प्रतिशत में नेता भी शामिल हैं। इसलिए मैं मांग कर रही हूं कि बच्चों के रेप के मामले में छह महीने के अंदर फांसी की सजा का प्रावधान स्थापित हो। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि अनशन आपको शक्तिशाली बना देता है। जो भी कुर्बानी देनी होगी मैं दूंगी, बस आप सबका साथ चाहिए।'  

Anil dev

Advertising