अब ''सेल्फी'' क्लिक कर ड्यूटी का सबूत देगी पुलिस!

Wednesday, May 24, 2017 - 01:34 PM (IST)

मुंबईः अगर आपको मुंबई में चौराहे पर कोई ट्रैफिक पुलिसवाला सेल्फी लेते हुए दिखाई दे तो हैरान न हाे, क्योंकि वह सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहा होगा। जानकारी के मुताबिक, मुबंई ट्रैफिक पुलिस के DCP ने सभी जूनियर ऑफिसर्स को अपनी ड्यूटी वाली जगह से सेल्फी क्लिक कर ऑफिशल वॉट्सएप्प ग्रुप पर भेजने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले ऑफिसर्स ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम ( GPS) या वायरलेस डिवाइसेज़ के जरिए सीनियर्स को अपनी लोकेशन भेजा करते थे। पूर्व उपनगरों और मुलुंड, चेंबुर, ट्रॉम्बे, घाटकोपर, साकिनका, विक्रोली, कुर्ला, माटुंगा और बीकेसी जैसे क्षेत्रों के प्रभारी डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने इस नए सेल्फी सिस्टम की शुरुआत की है। 

'सेल्फी से पता चलती है रियल सिचुएशन' 
त्रिपाठी ने इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा, 'हां, मैंने ट्रैफिक ऑफिसर्स से ड्यूटी के दौरान सेल्फी लेकर ऑफिशल वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजने को कहा है, क्योंकि सेल्फी के बैकग्राउंड से ट्रैफिक की रियल सिचुएशन पता चलती है।' मुंबई ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि त्रिपाठी सर ने हमें पूरे दिन में अलग-अलग टाइम पर 5 सेल्फी भेजने को कहा है। हमें सुबह 9 बजे, 11 बजे और दोपहर 1-2 बजे सेल्फी भेजनी है। इसी तरह शाम को 5 से 8 बजे के बीच ऑफिशल वॉट्सऐप ग्रुप पर सेल्फी भेजने को कहा गया है। वहीं, कुछ पुलिसवालाें का कहना है कि वे स्मार्टफोन ही बड़ी मुश्किल से चलाते हैं, ताे सेल्फी कैसे लेंगे। अब देखना हाेगा कि पुलिस की ये नई मुहिम क्या रंग लाती है और इसके क्या परिणाम अाएंगे?

Advertising