कोरोना के खिलाफ एक और हथियार, सिंगल डोज़ वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी

Monday, Feb 07, 2022 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में एक और वैक्सीन मिल गई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सिंगल डोज़ वाली स्पुतनिक लाइट के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए ट्वीट के जरिए बताया है कि 'डीसीजीआइ ने एक डोज वाली स्पुतनिक लाइट कोविड-19 वैक्सीन के भारत में आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है।' इससे महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूती मिलेगी।

आपको बता दें कि शनिवार को इससे पहले डीसीजीआइ के तहत आने वाली विषय विशेषज्ञ समिति ने स्पुतनिक लाइट को आपात उपयोग की मंजूरी देने की सिफारिश की थी।

Hitesh

Advertising