सांबा में अतिक्रमण हटाने खुद पहुंची जिला उपायुक्त

Wednesday, Jan 17, 2018 - 05:26 PM (IST)

साम्बा : अतिक्रमण हटाने जिला उपायुक्त साम्बा शीतल नंदा को खुद आना पड़ा उनके साथ जिला स्तर के संबिधित अधिकारी भी मौजूद थे , जिला उपायुक्त ने साम्बा के मुख्य चौक बॉर्डर रोड पर लगा अतिक्रमण हटाया और कुछ दो पहिया वाहन के मौके पर ही चालान भी काटे। ज्ञात रहे इससे पहले भी जिला उपायुक्त ने एक बार अतिक्रमण हटाने की मुहीम चलाई थी लेकिन रेहड़ी फड़ी वाले अभी तक वहीं पर ही हैं।


 साम्बा में कई वर्ष पहले एक बस अड्डा बनाया था लेकिन वो भी आज तक काम में नहीं लाया गया जिसके कारण साम्बा से आसपास आने जाने वाली गाडिय़ा भी सडक़ पर ही खड़ी होती हैं,  जिसके कारण राजमार्ग पर आमूमन जाम लग जाता है जिससे लोगों को काफी दिक्कत आती है। वहीं मौके पर आये मुन्सिपल कमिटी के जोध राज ने बताया कि आज से हमारी यह मुहीम लगातार जारी रहेगी और रेहड़ी फड़ी, दुकानदार आदि से यह आग्रह है कि वो अपना सामान दुकान के अंदर लगाए और रेहड़ी फड़ी वाले नए बस अड्डे पर चले जायें।
 

Advertising