बेबी हिबा को डीसी ने दी एक लाख की मदद, इलाज का किया वादा

Saturday, Dec 01, 2018 - 05:12 PM (IST)

श्रीनगर:  कश्मीर में पैलेट गन का शिकार हुई बीस माह की बच्ची बेबी हिबा की तस्वीर ने जहां सोशल मीडिया पर एक बार फिर पैलेट गन पीड़ितों के दर्द को बयां किया है, वहीं जिला विकासायुक्त ने बच्ची को एक लाख की राशि मदद के तौर पर दी है। डीसी डॉ. ओवैस अहमद ने हिबा के पिता निसार अहमद निवासी कपरान को यह राशि दी।

हिबा 25 नवंबर को उस समय घायल हो गई थी, जब उसके घर बाहर प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों ने पैलेट गन से फायर किया और उसका एक छर्रा बच्ची की आंख में आकर लग गया। डीसी ने परिवार से वादा किया बच्ची को इलाज के लिए हर तरह से मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बच्ची के इलाज में सहयोग देने को तैयार है। जिला प्रशासन खुद इलाज की सारी प्रक्रिया को देखेगा।
 
 

Monika Jamwal

Advertising