दाऊद के सहयोगी जाबिर के प्रत्यर्पण की सुनवाई मार्च में

Tuesday, Nov 13, 2018 - 09:35 AM (IST)

नैशनल डेस्कः धन शोधन एवं धन उगाही के आरोपों में दाऊद इब्राहीम के संगठित अपराध सिंडीकेट में शामिल ‘शीर्ष लैफ्टीनैंट’ जाबिर मोती के प्रत्यर्पण की सुनवाई अगले साल मार्च में होगी। वैस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट के न्यायाधीश ने सोमवार को लंदन में यह बात कही। अमरीकी अधिकारियों ने मोती के खिलाफ धन शोधन एवं धन उगाही के ये आरोप लगाए हैं।

न्यायाधीश टी. इकराम ने पाकिस्तानी नागरिक व दाऊद के सहयोगी जाबिर मोती उर्फ जाबिर मोतीवाला और जाबिर सिद्दीक को फिर से हिरासत में भेज दिया। उन्हें 13 से लेकर 15 मार्च, 2019 तक 3 दिन की सुनवाई से पहले 10 दिसम्बर को मुकद्दमा प्रबंधन सुनवाई के लिए पेश होना होगा। स्कॉटलैंड यार्ड ने 2005 की एफ.बी.आई. की एक जांच के बाद इस साल अगस्त में मोती को लंदन के एक होटल से गिरफ्तार किया था।

Isha

Advertising