12 देशों में फैला खतरनाक मंकीपॉक्स, WHO ने जारी की ये बड़ी चेतावनी

Monday, May 23, 2022 - 04:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरल से के बाद दुनिया में एक ओर नई बीमारी तेजी से फैल रही है। इस नी बीमारी का नाम  'मंकीपॉक्स' है जो 12 देशों में फैल चुका है। बता दें कि दुनिया भर में मंकीपॉक्स के 92 मरीज मिल चुके हैं और  ये सारे केस यूके, यूरोपीय देश, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत 12 देशों में मिले हैं।
 
वहीं इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी जारी की है। WHO का कहना है कि जिन देशों में यह संक्रमण नहीं फैला है, वहां मंकीपॉक्स के और अधिक मामले सामने आ सकते हैं इसके अलावा मंकीपॉक्स फिजिकल कॉन्टैक्ट में आए लोगों में अधिक फैल रहा है। 

वहीं WHO के ऑफिसर डेविड हेमैन के अनुसार, मंकीपॉक्स इंसानों में शारीरिक संबंध के जरिए ज्यादा फैल रहा है और इस कारण दुनिया भर में इसके मामले बढ़ रहे हैं। WHO के मुताबिक, साउथ अफ्रीकन देशों में हर साल मंकीपॉक्स से हजारों लोग संक्रमित होते हैं।

क्या है मंकीपॉक्स 
यह वायरस आम तौर पर जानवरों से इंसानों में फैलता है। मंकीपॉक्स HIV की तरह जूनोटिक है जो शुरू में मंकी वायरस के रूप में आया था।

मंकीपॉक्स के लक्षण
-बुखार
-शरीर में दर्द
-ठंड लगना 
-और थकान का अनुभव
-चेहरे और हाथों पर दाने और घाव होना

 

Anu Malhotra

Advertising