दाती महाराज ने क्राइम ब्रांच ऑफिस में किया सरेंडर, हो रही है कड़ी पूछताछ

Tuesday, Jun 19, 2018 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली: अपने आश्रम की शिष्या से दुष्कर्म करने का आरोप झेल रहे शनिधाम संस्थान के संस्थापक दाती महाराज उर्फ मदनलाल ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में समर्पण कर दिया है। कोर्ट की ओर से उन्हें सरेंडर करने का कल आखिरी दिन था। हालांकि वह न तो कल पुलिस के सामने पेश हुए और ना ही उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया। हालांकि दाती महाराज के वकील ने क्राइम ब्रांच को सूचित किया था कि उन्हें बुधवार तक का वक्त दिया गया है। 
 

अगर दाती मदन समर्पण नहीं करते तो कोर्ट से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होना लाजिमी था। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दाती मदन और उसके तीनों साथी आरोपी भाई अनिल, अशोक और अर्जुन ने पहले भी 2 बार सामने आकर जांच में सहयोग करने की बात कही थी। लेकिन दोनों बार वे पेश नहीं हुए। 

आश्रम से भी जुटाए जा रहे हैं सबूत 
दाती मदन और उनके तीनों साथी आरोपी भाईयों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की 15 सदस्यीय टीम ने रविवार को दिल्ली और राजस्थान में छापेमारी की और उनके आश्रम से अहम सबूत भी जुटाए। एसीपी रितेश कुमार के नेतृत्व में राजस्थान के पाली आश्रम गई थी। लेकिन, दाती मदन उससे पहले ही अपने आरोपी भाइयों के साथ रफू चक्कर हो गया था। 

 

Anil dev

Advertising