Dark Web पर आया boAt के 75.5 लाख यूज़र्स का डेटा, भारतीयों के फोन नंबर, ईमेल आईडी पर खतरा

Monday, Apr 08, 2024 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्मार्टवॉच, हेडफोन, TWS Speaker बनाने वाली कंपनी बोट हाल ही में साइबर अटैक का शिकार हुई है। ये कंपनी के प्रोडक्ट यूज़ करने वाले यूज़र्स मुश्किल में आ गए हैं। Forbes द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी के लगभग 75.5 लाख यूज़र्स की प्राइवेट जानकारी जैसे एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल आईडी और कस्टमर आईडी लीक हुई है।

Forbes के मुताबिक इसकी जानकारी जाने- माने हैकर्स Shopify GUY ने दी। इस जानकारी के लीक होने से चिंता का विषय यह है कि हैकर ने इस चुराए गए डेटा को डार्क वेब पर अवेलेबल करवा दिया है। चोरी किए डेटा  को हैकर्स कई तरह से यूज़ कर सकते हैं।

एक रिसर्चर ने बताया कि इस तरह के डेटा का यूज़ कर साइबर क्रिमिनल्स बैंक अकाउंट आदि का अनऑथराइज्ड एक्सेस लेकर आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं। इसके अलावा आपके क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। 

Radhika

Advertising