गोरखालैंड आंदोलन: दार्जिलिंग हिल्स में 12 घंटे का बंद, सेना ने की गश्त

Sunday, Jun 18, 2017 - 08:22 PM (IST)

दार्जिलिंग: पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से अशांत दार्जिलिंग हिल्स और मैदानी इलाके डुआर्स एवं तेराई में आज 12 घंटे का बंद रहा। बंद के मद्देनजर सेना और पैरा-मिलिट्री बल ने समूचे दार्जिलिंग हिल्स में गश्त किया। इस बीच कोलकाता से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को फोन पर दार्जिलिंग की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने दार्जिलिंग में स्थिति नियंत्रण करने के लिए और अधिक अद्र्धसैनिक बलों की मांग की।

इससे पहले सुश्री बनर्जी ने कल आरोप लगाया था कि दार्जिलिंग की हिंसा पूर्व नियोजित एवं पूर्वोत्तर उग्रवाद से प्रेरित है अन्यथा एक दिन में ही काफी संख्या में बम और हथियार नहीं पहुंच सकते। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा(जीजेएम) ने सिंघनमाड़ी में कल कथित पुलिस फायरिंग के विरोध में 12 घंटे का बंद का आह्वान किया था। हालांकि मुख्यमंत्री और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुज शर्मा ने सिंघनबाड़ी में पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार किया है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध गोरखा समर्थकों ने कल रात जलढाका के समीप कुमानी वन कार्यालय में आग लगा दी तथा पुलिस के दो वाहनों में तोडफ़ोड़ की और जलढाका थाने में आग लगाने का प्रयास किया। 

Advertising