कश्मीरी में ''डाप'' का मतलब आराम से लेटे रहना होता है, आजाद इसके अभ्यस्त हैं : कांग्रेस

Tuesday, Sep 27, 2022 - 12:02 PM (IST)

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' (डाप) का गठन करने वाले अपने पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि कश्मीरी में 'डाप'(डीएपी) का मतलब 'आराम से लेटे रहना' होता है और वह (आजाद) इसके अभ्यस्त हैं।

 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, "आखिऱकार, गुलाम नबी आजाद ने अपने राजनीतिक संगठन डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डाप) की घोषणा कर दी है। कश्मीरी में 'डाप' का मतलब आराम से लेटे रहना' होता है। आजाद इसके अभ्यस्त हैं।"

 

उल्लेखनीय है कि आजाद (73) ने सोमवार को अपनी नयी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के गठन की घोषणा की। उन्होंने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
 

Monika Jamwal

Advertising