दंतेवाड़ा: सड़क निर्माण के काम में लगे दो इंजीनियरों का नक्सलियों ने किया अपहरण

Saturday, Oct 12, 2019 - 07:49 PM (IST)

रायपुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से नक्सलियों ने दो सरकारी अधिकारियों तथा सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदार के एक कर्मचारी का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों का अपहरण शुक्रवार की शाम चार बजे के करीब पटोली गांव से किया गया। इस गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था। उन्होंने बताया कि अपहृत व्यक्तियों की पहचान पीएमजीएसवाई के उप अभियंता अरूण मरावी, मनरेगा के तकनीकी सहायक मोहन बघेल और निर्माण ठेकेदार के अकाउंटेंट के रूप में की गयी है।

ये तीनों सड़क निर्माण के काम से जुड़े थे। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की टीमें मौके पर पहुंच गयी है, तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अबतक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

Yaspal

Advertising