उत्तर राज्यों में भारी बारिश से नदियां उफान पर, भारत ने पाकिस्तान को दी बाढ़ की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 09:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने पाकिस्तान को सतलुज नदी में बाढ़ की "उच्च संभावना" के बारे में चेतावनी दी है। दरअसल, उत्तर भारत के राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई बड़े बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ा है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह चेतावनी मंगलवार को पाकिस्तान को भेजी गई। यह जानकारी मानवता के आधार पर विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के माध्यम से इस्लामाबाद को दी गई, ताकि पाकिस्तान में जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।

पिछले सप्ताह भारत ने पाकिस्तान को तवी नदी में संभावित बाढ़ को लेकर तीन चेतावनियाँ जारी की थीं। अब यह नई चेतावनी सतलुज नदी के लिए है, जहां बुधवार को बाढ़ आने की संभावना जताई गई है।

पंजाब में स्थिति चिंताजनक

पंजाब में सतलुज, ब्यास और रावी नदियाँ और कई छोटी-छोटी मौसमी नदियाँ उफान पर हैं। भारी बारिश ने इन नदियों के जलस्तर को खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

इंडस वाटर्स ट्रीटी के तहत जानकारी साझा करने पर रोक

भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुई 'इंडस वाटर्स ट्रीटी' (Indus Waters Treaty) के तहत दोनों देश आमतौर पर एक-दूसरे के साथ जल संबंधी (hydrological) जानकारी साझा करते हैं। यह संधि विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुई थी और सिंधु नदी प्रणाली के पानी के बंटवारे को लेकर है।

हालांकि, पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इस नियमित सूचना साझा करने की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक दिया था। लेकिन इसके बावजूद, भारत ने इंसानियत के नाते पाकिस्तान को यह बाढ़ की चेतावनी दी है, ताकि वहां समय रहते तैयारियां की जा सकें और जान-माल की हानि रोकी जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News