Tik Tok से लड़कियों ने जामा मस्जिद में बनाया डांस का वीडियो, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Friday, May 03, 2019 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्लीः जामा मस्जिद के अंदर दो लड़कियों के डांस करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने पर विवाद शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि दो विदेशी लड़कियों ने टिकटॉक के जरिए जामा मस्जिद के अंदर डांस का वीडियो बनाया। वहीं एक ओर फोटो इसके साथ वायरल हो रही है जो जामा मस्जिद के गेट की है। यहां एक बोर्ड लगाया गया है जिस पर लिखा हुआ है कि टूरिस्टों का मस्जिद के अंदर के हॉल में आना मना है, यहां सिर्फ नमाज पढ़ने के लिए पहुंचा जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह बोर्ड लड़कियों के डांस के बाद लगाया गया है वहीं इस मामले में जामा मस्जिद की कमिटी का कहना है कि यह गलत है कि अंदर आने के लिए किसी तरह की रोक लगाई गई है।

कमेटी ने कहा कि जामा मस्जिद के मेन हॉल में जाने के लिए सात गेट हैं और उनमें से 6 को टूरिस्टों के लिए बंद किया गया है, एक बड़े गेट को टूरिस्टों के लिए रखा गया है ताकि उनकी सेफ्टी सुनिश्चित हो। यह बोर्ड काफी समय पहले का है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी लड़कियों के मस्जिद में डांस को लेकर अळग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि लड़कियों को नहीं मालूम होगा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए वही दूसरी ओर कुछ लोग कर रहे हैं कि यह वहां के प्रबंधन की गलती है कि लड़कियों को ऐसा करने से नहीं रोका गया और लड़कियों को इबादत का ध्यान रखना चाहिए था।

Seema Sharma

Advertising