जम्मू-कश्मीर में पुलिस द्वारा दुकानों में ''तोड़फोड़''का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Thursday, May 14, 2020 - 02:48 PM (IST)

श्रीनगर : पिछले हफ्ते एक झड़प में एक पुलिस उपाधीक्षक के घायल होने के बाद जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के एक गाँव में पुलिसकर्मियों द्वारा दुकानों और घरों को कथित तौर पर नुकसान पहुँचाए जाने संबंधी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दो मिनट से कुछ अधिक लंबे वीडियो में, पुलिसकर्मी मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में नसरुल्लापोरा गांव में लोगों की दुकानों और घरों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पुलिस कर्मी कई दुकानों से सामान निकालते और उन्हें नष्ट करते नजर आते हैं।

 

यह कथित घटना पिछले सप्ताह शुक्रवार को हुई। घटना से पहले पुलिस उपाधीक्षक फैयाज हुसैन इसी इलाके में उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव के दौरान सिर में चोट लगने से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कई घरों, दुकानों और कारों में तोड़फोड़ की और घरेलू सामान भी नष्ट किया। इस घटना को लेकर पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Monika Jamwal

Advertising