''गैस सब्सिडी को जिस तरह अमीर लोगों ने छोड़ा वैसे ही दलित आरक्षण का लाभ छोड़ें''

Tuesday, Apr 12, 2016 - 07:03 PM (IST)

बिहार: पटना के रहने वाले चिराग पासवान ने आज दलितों को आरक्षण के लिए राय देते हुए कहा कि गैस सब्सिडी को जिस तरह अमीर लोगों ने छोड़ दिया है, ठीक उसी तरह देश के अमीर दलितों को आरक्षण का लाभ छोड़ देना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि मैं समाज को किसी भी तरह के जातिवाद से रहित देखना चाहता हूं। आरक्षण छोडऩे का फैसला स्वेच्छा से होना चाहिए न कि इस पर कोई जोर जबरदस्ती हो। उन्होंन बयान देते हुए कहा कि ऐसा हो जाने से जरूरत मंदों को आरक्षण का लाभ मिल पाएगा। पासवान ने जाति से मुक्ति वाले प्रश्न के उत्तर में कहा कि मैं जाति से मुक्त समाज का सपना देखता हूं और इसमें यूपी और बिहार बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
 
चिराग से यूपी और पंजाब में ओबीसी और दलित नेताओं को बीजेपी द्वारा अध्यक्ष बनाने के सवाल पर चिराग ने कहा कि यह अच्छी बात है कि बीजेपी सभी वर्गों को साथ  लेकर चल रही है। लोजपा सांसद ने कहा कि बीजेपी प्रतिभावान नेताओं को आगे ला रही है। चिराग ने मुख्यमंत्री मायावती पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि मायावती ने यूपी में पांच साल तक शासन किया लेकिन उन्होंने कभी भी दलितों को आगे नहीं लाया।
Advertising