जानें कब से भारत में थमने लगेगी कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार

Monday, Jan 24, 2022 - 06:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में कोरोना के मामले स्थिर होने लगे हैं। यह बचाव टीकाकरण के कारण हुआ है और इसकी वजह से ही तीसरी लहर के प्रभाव को कम किया जा सकता है। देश में दैनिक कोविड​​-19 मामलों में 15 फरवरी के बाद गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट कम्‍यूनिटी ट्रांसमिशन चरण में है। महानगरों में इसके केस प्रभावी हो गए हैं और संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की यह लहर मेट्रो शहरों के बाद कुछ ही हफ्तों में छोटे शहरों और गांवों की ओर बढ़ेगी और धीरे-धीरे ही खत्म होगी।

Hitesh

Advertising