कोरोना मामलों में उताव-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में आए कोरोना के 16 हज़ार से अधिक नए मामले, अब तक कुल 5.26 लाख से अधिक मौतें

Monday, Aug 08, 2022 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार-चढ़ाव जारी है। एक बार फिर से कोरोना मामलों में मामुली गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16167 नए केस आए हैं। लेकिन डेली पॉजिटिविटी रेट 6.14 फीसदी पर पहुंच गई है. इस दौरान 15,549 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या अब 135510 पर पहुंच गई है। प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 6.15 फीसदी हो गई है. देश में अब तक कोरोना से 5,26,730 लोगों की मौत हुई है।

वहीं दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 2,423 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 14.97 प्रतिशत दर्ज की गई।  ये संख्या 22 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा है. वहीं संक्रमण की वजह से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई।  22 जनवरी को, संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत थी।  
 

Anu Malhotra

Advertising